Events & Programs
नोएडा त्यागी सभा द्वारा भव्य होली मिलन समारोह 8 मार्च 2023 को नोएडा सेक्टर 52 के सामुदायिक केंद्र पर सम्पन्न हुआ..
त्यागी समाज के वरिष्ठ वैज्ञानिकों, उत्कृष्ट इंजीनियरों, समाजसेवकों और महिला प्रतिनिधियों का किया स्वागत. गाजियाबाद की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता त्यागी, Hindustan Aeronautics Ltd के पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री डॉ आर के त्यागी,कृषि वैज्ञानिक चयन आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री डॉ नरेन्द्र कुमार त्यागी तथा डॉ. सुशील कुमार त्यागी, अतिरिक्त निदेशक केंद्रीय प्रदुषण बोर्ड मुख्य अतिथि रहे जिन्होंने समाज के युवाओं और महिलाओं को आगे बढ़ने और प्रतियोगिता में जीतने का संदेश दिया. डॉ सत्यप्रकाश त्यागी,IARI और डॉ. विपिन त्यागी, प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट का भी स्वागत किया गया. अध्यक्ष श्री देवेन्द्र दत्त त्यागी तथा महासचिव श्री मुनेश त्यागी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत और धन्यबाद ज्ञापन किया गया.
15 जून 1923 को नोएडा त्यागी सभा द्वारा त्यागी आश्रम हरिद्वार में 600 रोटी प्रति घन्टा बनाने वाली स्वचालित मशीन चालू की गई .नोएडा त्यागी सभा के पदाधिकारियों द्वारा आर्थिक और तकनीकी सहयोग करके अत्याधुनिक मशीन नोएडा में ही बनवायी गई है और इसके द्वारा त्यागी आश्रम हरिद्वार रोज 500 से 600 व्यक्तियों को सुविधा पूर्वक स्वच्छ भोजन खिला रहा है. नोएडा त्यागी सभा के सभी पदाधिकारियों का योगदान सराहनीय है.
त्यागी आश्रम हरिद्वार में नोएडा त्यागी सभा के पदाधिकारी